Maharajganj

बड़ी खबर : तस्करी रोकने में नाकाम रहे चौकी इंचार्ज समेत 6 पुलिसकर्मी को एसपी ने किया लाइन हाजिर

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी के चौकी इंचार्ज समेत 6 पुलिसकर्मियों को एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने लाइन हाजिर कर दिया है। मामला चावल तस्करी की बताई जा रही है। बाइक पर चावल लाद कर नेपाल ले जाया जा रहा था जिसे सीओ नौतनवा ने दो बार पकड़ा था। वहीं रविवार को सुबह बाइक पर चावल आज फिर ले जाते हुए देखा गया था।  एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया की चावल तस्करी की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद सेवतरी चौकी के चौकी इंचार्ज समेत 6 को लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

इनको लिया गया लाइन हाजिर

उ0नि० अखिलेश यादव
हे०का० रामानन्द यादव, जितेन्द्र प्रजापति कान्स० मनोज भारती, विनय गुप्ता, राजन कुमार

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची